Home FIR चीफ इंजीनियर के बेटे को मर्सिडीज कार गिफ्ट कर हथियाए गए यूपीपीसीएल...

चीफ इंजीनियर के बेटे को मर्सिडीज कार गिफ्ट कर हथियाए गए यूपीपीसीएल ठेके में दर्ज हुआ मुकदमा

266
0

 

गोंडा। चीफ इंजीनियर उनके बेटे व ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। 11वीं RGGVY राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में हुए घपले में मुकदमा दर्ज किया गया।

समाज कल्याण से जांच के बाद इस मामले में तहरीर दी गई। समाज कल्याण की जांच में मुकदमा दर्ज कराने के तीन प्रमुख कारण है। 100 मजरों की जांच में 36 मजरों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। नोएडा की फर्म का अनुभव प्रमाण पत्र भी फर्जी निकला। ठेकेदार ने इंजीनियर के बेटे को मर्सिडीज़ कार दिया। यूपीपीसीएल के रिटायर्ड मुख्य अभियंता एस.पी. करगेती, उनके बेटे प्रतीक करगेती व ठेकेदार ओमवीर सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here