Home Loot चिनहट के इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ी डकैती से मचा हड़कंप

चिनहट के इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ी डकैती से मचा हड़कंप

230
0

 

लखनऊ। देर रात से भोर सुबह तक सुरक्षाकर्मी समेत 6 लोगो को बंधक बनाकर डकैती। असलहे के बल पर बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर मे इस्तेमाल होने वाले कॉपर वायर लूट ले गए। बालाजी ट्रांसफार्मर्स मे 70-80 लाख के कॉपर वायर बड़ी गाड़ी मे भरकर बदमाश अपने साथ ले गए। कर्मचारी विक्रम की तनख्वाह का 17 हज़ार कैश भी लूट ले गए बदमाश।

चिनहट के देवा रोड स्थिति अप्ट्रॉन चौकी के पास की घटना बताई गई। चिनहट के अपट्रांन चौकी से मेहज़ 400 मीटर दूरी की वारदात हुई।मौके पर पहुचे जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने फटकार लगाई। बिना फील्ड यूनिट के घटनास्थल का जायज़ा लेने का क्या मतलब  रह जाता है। बड़ी गाड़ी से आये 8 से ज़्यादा बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मौके पर फोरेंसिक की फील्ड यूनिट को बुलवाने का दिया आदेश।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here