Home Religious चित्रकूट धाम से चलकर 500 साधु संत परिक्रमार्थी का जत्था पहुंचा महर्षि...

चित्रकूट धाम से चलकर 500 साधु संत परिक्रमार्थी का जत्था पहुंचा महर्षि यमदाग्नि आश्रम जमथा

45
0

 

तरबगंज गोंडा। जमथा, तरबगंज भगवत आराधना आश्रम चित्रकूट धाम के महन्थ श्री गोविन्द दास जी महराज की अगुवाई लगभग पांच सौ साधु संतों जिसमें महिला साध्वी भी डेढ़ सौ के करीब हैं ,से चलकर अवध चौरासी कोसी परिक्रमा का पड़ाव आज महर्षि यमदग्नि आश्रम जमथा में हुआ।

यह परिक्रमा पन्द्रह नवंबर चित्रकूट धाम से चलकर आठ दिसंबर को अयोध्या धाम में सम्पन्न होगी। परिक्रमार्थियों के जमथा पहुंचने पर उनका स्वागत अभिनंदन ग्रामवासियों द्वारा किया गया ,भोजन भंडारे की व्यवस्था,सभी ने मिलकर किया।सेवा सहयोग में मुख्ययत ग्राम प्रधान मन्नू पांडे, अवधी कवि शिवपूजन शुक्ल,लल्ला पांडे, विनोद शुक्ल, अम्बरीष पांडे,इंजी, परमेंद्र पांडे नकछेद पांडे बल्लू पांडे, धर्मेंद्र पांडे आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here