गोण्डा। आज दिनांक 18.12.2024 को फिट इंटिया टीचर गेम्स वेलफेयर एसोसिएशन, गोण्डा के सौजन्य से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित चतुर्थ जनपदीय टीचर प्रीमियर लीग क्रिकेट, बालीबाॅल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया । यह प्रीमियर लीग आज दिनांक 18.12.2024 को समय 11ः00 बजे से दिनांक 19.12.2024 को समय 3ः30 बजे तक आयोजित होगी। इसमें जनपद की विभिन्न टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा ।
प्रतियोगिता में आज जनपद की कुल 08 क्रिकेट टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें पहला मैच वजीरगंज व मुजेहना के बीच हुआ जिसमें वजीरगंज की टीम विजयी हुई, दूसरा मैच बेलसर व इटियाथोक के बीच हुआ जिसमें बेलसर की टीम विजयी हुई । महोदय द्वारा इस अवसर पर उपस्थित AD बेसिक शिक्षा , BSA तथा सभी आयोजकों व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को इस प्रीमियर लीग के आयोजन हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी गई । खेल प्रतियोगियों के माध्यम से युवाओं में खेल भावना जागृत होगी । खेलकूद से बच्चों का सामाजिक और शारीरिक विकास होता है तथा सकारात्मक आत्म-छवि विकसित करने में मदद मिलती है । खेलकूद से बच्चों में सामाजिक कौशल, समस्या समाधान और कल्पना विकसित करने में मदद मिलती है ।