Home Meeting चकबंदी विभाग के पुराने लम्बित वादों की सुनवाई करके अधिक से अधिक...

चकबंदी विभाग के पुराने लम्बित वादों की सुनवाई करके अधिक से अधिक वादों को समय से करें निस्तारित- डीएम

165
0

 

गोंडा। मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी विभाग के समस्त कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिए हैं कि चकबंदी विभाग में लंबित कार्यों पर विशेष ध्यान देकर जल्द से जल्द लंबित वादों की सुनवाई करते हुए समयबद्ध रूप से नियमानुसार निस्तारित किया जाय। साथ ही बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।  लंबित वादों की सुनवाई समयसीमा के अंदर नियमानुसार किया जाय। ताकि किसी भी क्षेत्र के लंबित वाद ना रहे। बैठक में पुराने लंबित वादों को समय से सुनवाई करते हुए अधिक से अधिक वादों को निस्तारित करें।

इसके साथ ही समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम अदालतों की समय से सूचना देकर ग्राम अदालत को आयोजित किया जाए साथ ही प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनवाई करके समय से कर दिया जाय। बैठक में न्यायालयवार फाइलों के दाखिल दफ्तर पर विशेष ध्यान देकर फाइलों को सुरक्षित करायें। बैठक में विभागीय कार्यवाही की भी समीक्षा की गई, समीक्षा में लंबित कार्यवाही को जांच करते हुए समय से निस्तारित किया जाय।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी देवेंद्र सिंह, समस्त सीओ चकबंदी, एसीओ चकबंदी एवं राजस्व निरीक्षक व लेखपाल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here