Home Missing घर से निकला युवक लापता पिता ने दी थाने में तहरीर

घर से निकला युवक लापता पिता ने दी थाने में तहरीर

108
0

 

कटरा बाजार गोण्डा। थाना कटरा बाजार क्षेत्र के गांव पिपरी मांझा निवासी राम सजीवन पुत्र रामजग ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि उसका पुत्र पवन कुमार उम्र करीब 31 वर्ष जो गोरखपुर में कैटर्स का काम करता था। दिनांक 26.12.2024 को समय करीब सुबह दस बजे वह अपने पुत्र पवन कुमार को गोरखपुर जाने के लिए कटरा बाजार शंकर चौराहा गोंडा मोड़ पर छोड़कर अपने घर वापस चला गया। आज तक उसका पुत्र गोरखपुर नहीं पहुंचा और ना ही घर वापस आया। उसका दूसरा पुत्र अशोक कुमार भी गोरखपुर में ही पवन कुमार के साथ में रहता था। अशोक कुमार ने अपने भाई पवन कुमार की खोजबीन गोरखपुर में किया लेकिन नहीं मिले और उसने भी अपने पुत्र की खोजबीन रिश्तेदार व अन्य जगहों पर किया लेकिन कहीं पता नहीं चला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here