Home Accidental Death घर लौटते समय बाइक पेड़ से टकराने से युवक की दर्दनाक मौत...

घर लौटते समय बाइक पेड़ से टकराने से युवक की दर्दनाक मौत दूसरा गंभीर

75
0

मनकापुर गोण्डा। अयोध्या बाइक से वापस घर लौटते समय बाइक अनियंत्रित होकर पेड से टकराने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। बाइक पर सवार उसका साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया

सोमवार देर रात थाना धानेपुर के निवासी 24 वर्षीय शुभम् गुप्ता व 33 वर्षीय साथी रवि पटवा एक बाइक से दोनो युवक निजी कार्य से अयोध्या गए हुए थे। वहां से लौटते समय मनकापुर-दतौली चीनी मिल के निकट एक पेट्रोल पंप के पास सड़क के किनारे लगे पेड से बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इससे बाइक चालक शुभम् गुप्ता की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। उसका साथी रवि पटवा गम्भीर रुप से घायल हो गया। दोनो सड़क के किनारे झाडियो मे पडे रहे।

राहगीरो ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी दतौली प्रभारी सतेन्द्र कुमार सिह को दिया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हमराही के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर दोनो को डायल 108 से सीएचसी लाये। जहां डाक्टर आलोक कुमार गुप्ता ने शुभम् को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रुप से घायल दूसरे युवक का प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की सूचना परिजनो को मिलते ही कोहराम मच गया। आनन फानन में परिजन रात मे ही सीएचसी पहुचे। पुलिस ने रात मे ही शव पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। चौकी प्रभारी दतौली सतेन्द्र कुमार सिह ने कहा कि मृतक के भाई आदर्श गुप्ता ने घटना सम्बाधित तहरीर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here