ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक एलएलबी छात्र ने नाले में कूदकर अपनी जान दे दी। इस मामले में पुलिस काफी गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस को पीड़ित परिवार ने कोई शिकायत नहीं दी। फिर भी पुलिस अपने स्तर से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। एलएलबी छात्र को हनीट्रैप में फंसाया गया था, जिसकी वजह से लड़के ने खौफनाक कदम उठाया था।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि जिस महिला ने छात्र को हनीट्रैप में फंसाया था, उसके न्यूड वीडियो बना ली थी। जांच के मुताबिक एक दिन महिला ने छात्र को वीडियो कॉल किया और अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए। इस वीडियो कॉल के दौरान महिला ने LLB छात्र का वीडियो बना लिया। महिला के द्वारा पहले छात्र से रुपये मांगे गए और रुपये नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित LLB छात्र ने डरकर कुछ रुपये तो दे दिए, लेकिन महिला की डिमांड लगातार बढ़ने लगी। महिला लगातार छात्र को कॉल करके परेशान कर रही थी। जांच में पता चला है कि महिला ने 48 घंटे में करीब 50 बार छात्र को कॉल किया। जिसकी वजह से छात्र परेशान हो गया और उसने सुसाइड कर लिया
यह मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में स्थित सेक्टर सिग्मा-4 का है। शिवांश नामक एक छात्र अपने परिजनों के साथ सिग्मा-4 सेक्टर में रहता था। शनिवार (23 मार्च 2023) को सुबह करीब 4:30 बजे शिवांश सोकर उठा। वह उठकर अपने घर ने निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। जानकारी के मुताबिक शिवांश की मां को सुबह करीब 9:30 बजे बेटे के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। जिसके बाद परिजन बीटा-2 थाने पहुंचे।
पुलिस और शिवांश के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। फिर दोपहर बाद शिवांश की लाश एक नाले में मिली। पुलिस ने शिवांश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि शिवांश ने नाले में कूदने से पहले कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा।
जनकारी के अनुसार शिवांश अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन है। शिवांश की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। इकलौते बेटे को खोने के बाद मां सदमे में है।