कटरा बाजार गोंडा। ग्राहक बनकर पटाखा लेने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने 3 को दबोचा। छापेमारी के दौरान करीब 2 कुंतल अवैध पटाखों का जखीरा पुलिस ने बरामद किया।
वर्ष 2011 में मथुरा गांव में पटाखा बनाते समय भयंकर विस्फोट हुआ था। इसके बावजूद गांव में अवैध तरह से पटाखा बनाने का कार्य जारी रहा। कटरा बाजार पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने के मामले में तीन अभियुक्तों तजमुल, नजमा और नूरजहां को गिरफ्तार कर भेजा जेल। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में पटाखा निर्माण व भंडारण को लेकर मनकापुर, नवाबगंज व गोंडा पुलिस ने अलग–अलग जगहों पर छापेमारी कर कार्यवाही करते हुए मामले का भंडाफोड़ किया है।