बालपुर गोंडा। देर रात लखनऊ हाईवे के ग्राम हारीपुर के पास भीषण सड़क हो गया। इसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि 1 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है जहाँ स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
23 वर्षीय अनुपम पाठक पुत्र माता प्रसाद पाठक निवासी ग्राम मिझौरा थाना परसपुर तथा 24 वर्षीय बिन्देश यादव पुत्र केशव राम यादव निवासी ग्राम पूरे संगम कंधई पुरवा बमडेरा थाना कटरा बाजार समेत 2 युवकों की इस बड़े दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। एक युवक सूरज पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक निवासी पूरे संगम कंधई पुरवा बमडेरा थाना कटरा बाजार गम्भीर रूप से घायल है। उसका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है जहां स्थिति गम्भीर बनी हुई है। इसकी सूचना मिलते ही इनके परिजनों में कोहराम मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात एक हुंडई I20 कार जिसका नम्बर UP43 AM 0486 लखनऊ रोड से गोण्डा की तरफ जा रही थी। इसी बीच अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली के सामने आ जाने जबरदस्त तरीके से भिडंत हो गयीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गयी। थाना कोतवाली नगर की एससीपीएम पुलिस चौकी हारीपुर के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने अनुपम पाठक एवम बिन्देश यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि सूरज पाठक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।