गोण्डा 16 अप्रैल,2025*। बुधवार को विकासखंड वजीरगंज ग्राम पंचायत परसा महड़ौर में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन एवं पंचायत भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित आंगनवाड़ी केन्द्र के गर्भवती महिलाओं का गोद भराई तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन में राशन कार्ड धारकों को ई-पास मशीन के द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना, परियोजना निदेशक डीआरडीए/ खण्ड विकास अधिकारी वजीरगंज चंद्रशेखर, ब्लॉक परियोजना अधिकारी बाल विकास पुष्टाहार विभाग वजीरगंज, प्रमुख वजीरगंज, ग्राम संबंधित ग्राम पंचायत सचिव सहित ग्राम प्रधान व अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।