Home Uncategorized ग्राम छिटनापुर के चारागाह की भूमि का अतिक्रमण हटवाने को लेकर एसडीएम...

ग्राम छिटनापुर के चारागाह की भूमि का अतिक्रमण हटवाने को लेकर एसडीएम ने गठित की सात सदस्यीय टीम

102
0

बालपुर गोंडा। ग्राम छिटनापुर के कटरा रोड स्थित चारागाह की एक एकड़ से अधिक भूमि के अतिक्रमण को हटवाने को लेकर एसडीएम ने तहसीलदार की अध्यक्षता में सात सदस्यीय टीम गठित किया है। इसकी भनक लगते ही अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मच गया है।

हलधरमऊ विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत छिटनापुर में कटरा रोड पर स्थित चारागाह की भूमि गाटा संख्या 305 के अतिक्रमण को हटवाने को लेकर उप जिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव ने तहसीलदार मनीष कुमार के नेतृत्व में सात सदस्यीय टीम गठित किया है। बालपुर से कटरा मार्ग पर एक एकड़ से अधिक चारागाह की भूमि करीब दो दशक से अतिक्रमण का शिकार है। नायब तहसीलदार हलधरमऊ, राजस्व निरीक्षक भभुआ करनैलगंज पहाड़ापुर, क्षेत्रीय लेखपाल, लेखपाल मनीष शुक्ला व पवन यादव, लेखपाल बृजेश व नरेन्द्र गौड़, लेखपाल राज कुमार यादव समेत 7 लोगों के नाम एसडीएम द्वारा गठित टीम में शामिल है। 4 सितम्बर को जारी इस आदेश में कहा गया है कि टीम के सभी राजस्व अधिकारी व कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर तीन दिन में इस मामले का निस्तारण करके आख्या एसडीएम को मुहैया कराई जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here