बालपुर गोंडा। चंदहा नदी के किनारे गोकुला घाट पर यम द्वितीया मेले का आयोजन किया गया। यहां इस मेले के अवसर पर सैकड़ों मेलार्थियों का जमावड़ा लगा रहा। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवक युवतियां व बच्चे हर्षोल्लास के साथ इस मेले में शामिल होते नजर आए।
हलधरमऊ विकास क्षेत्र की ग्रामपंचायत हड़ियागाड़ा में रविवार को चंदहा नदी के तट पर यम द्वितीया मेले का आयोजन किया गया। मेले में स्त्री, पुरुष, युवक, युवतियों का सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगी रही। छोटे बच्चों में मेले के प्रति सर्वाधिक उत्साह देखा गया। क्षेत्रीय बाजारों के दुकानदार यहां अपनी अपनी विभिन्न प्रकार की दुकानें सजा कर सामान बेचते हुए दिखाई पड़े। यह मेला स्थल हड़ियागाड़ा, सोनहरा व चकसेनिया समेत तीन ग्राम पंचायतों की सीमा पर स्थित है।