Home Complaint गोंडा मेडिकल कालेज में अनियमितताओं की मंडलायुक्त से शिकायत दिए जांच के...

गोंडा मेडिकल कालेज में अनियमितताओं की मंडलायुक्त से शिकायत दिए जांच के आदेश

130
0

 

गोंडा। 19 अक्टूबर, 2024* – देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशि भूषण लाल सुशील ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गोंडा में अनियमितताओं की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। यह शिकायत रघु बाबा समाज सेवा संस्थान, बहराइच के राजकुमार दूबे द्वारा की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सहमति से लिपिक और मेडिकल कॉलेज के एक अफसर ने कुछ चहेते फर्मों के नाम से कूटरचित दस्तावेजों का दुरुपयोग किया और सरकारी धन का गबन किया है।

कमिश्नर ने इस मामले में अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, देवीपाटन मंडल को पत्र भेजकर 10 दिनों के भीतर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। शिकायत पत्र में लगे गंभीर आरोपों को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। जांच अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा को सौपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here