गोंडा। जनपद में संभावित बाढ़ संकट से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित ई०ओ०सी० (आपात परिचालन केंद्र) 24 घंटे सक्रिय रहते हुए हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आपदा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आमजन 05262-230125 और 05262-358560 पर संपर्क कर सकते हैं।
*28 बाढ़ चौकियों की स्थापना*
प्रशासन ने जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में कुल 28 बाढ़ चौकियां चिन्हित की हैं। इनमें तरबगंज में 12, कर्नलगंज में 11, सदर तहसील में 4 और मनकापुर में 1 बाढ़ चौकी शामिल है। ये चौकियां बाढ़ के दौरान सतर्कता और त्वरित राहत कार्यों की निगरानी करेंगी।
*31 बाढ़ शरणालय तैयार*
संभावित प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शरण देने के लिए तरबगंज में 20, कर्नलगंज में 10 और मनकापुर में 1 सहित कुल 31 बाढ़ शरणालय चिन्हित किए गए हैं। ये शरणालय पूरी तरह सुरक्षित हैं और आवश्यक सुविधाओं से युक्त होंगे।
*334 नावें तैनात, राहत-बचाव को तैयार नाविक*
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए 334 नावें चिन्हित की गई हैं। इनमें तरबगंज में 304, कर्नलगंज में 24 और मनकापुर में 6 नावें शामिल हैं। प्रशिक्षित नाविकों की टीमों को भी सक्रिय किया जाएगा।
*राहत सामग्री के दो पैकेट होंगे वितरित*
प्रशासन ने बाढ़ प्रभावितों के लिए दो श्रेणियों में राहत पैकेट तैयार किए हैं:
प्रथम पैकेट: लाई, भुना चना, गुड़, बिस्कुट, माचिस, मोमबत्ती, साबुन, जरीकेन (20 लीटर) और त्रिपाल।
द्वितीय पैकेट: आटा, चावल, दाल, आलू, हल्दी, मिर्च, सब्जी मसाला, सरसों का तेल और नमक।
*प्रशासन की अपील*
जिलाधिकारी कार्यालय ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम से संपर्क करें, और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। साथ ही, सभी ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है।