करनैलगंज गोंडा। गैस सिलेंडर लोड वाहन में अचानक ब्लास्ट होने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। इसके चलते घंटों हड़कंप मचा रहा और देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना के मुताबिक घटना लखनऊ हाइवे स्थित भूलियापुर के पास उस समय हड़कंप मच गया जब गैस सिलेंडर लोड वाहन में अचानक ब्लास्ट होने लगा। सिलेंडर के दगने की आवाज से आपस पास के गांवों के लोगो की भारी भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों तरफ से आने वाले वाहनों को दूसरे रास्तों से जाने की सलाह देकर हाइवे पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है। मौके पर पुलिस तैनात है। एक तरफ करनैलगंज पुलिस तो दूसरी तरफ जरवल रोड थाने की पुलिस हाइवे पर तैनात है।
लखनऊ हाईवे पर कर्नलगंज क्षेत्र के भुलियापुर मोड़ के पास सिलेंडर लदा वाहन पलटा,लगी भीषण आग। तेजी से दग रहे गैस सिलेंडर,लोगों में दहशत फैल गई है। पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद।घटना की सूचना पर कई दमकल पहुंचे और भीषण आग पर काबू पाने में जुटे।
लखनऊ-गोंडा रोड का आवागमन बंद। गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामला,हाइवे पर रोका गया आवागमन बंद कर दिया गया है।