बालपुर गोंडा। गन्ना विकास समिति मैजापुर में डेलीगेट पदों को लेकर कल नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। आज आई आपत्तियों का निस्तारण कर अनंन्तिम मतदाता सूची का प्रदर्शन कर दिया गया है।
सहकारी गन्ना विकास समिति मैजापुर में डेलीगेट पदों को लेकर गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इससे पहले आज बुधवार को मतदाता सूची को लेकर आई कुल 18 आपत्तियों का निस्तारण कर मतदाता सूची का प्रदर्शन कर दिया गया। डेलीगेट पदों के नामांकन पत्र का मूल्य 100 रूपये व 50 रुपए का गन्ना समिति का नोड्यूज नामांकन पत्र दाखिल करने पर लगेगा।डूंडही, सर्वांगपुर, तिलका, रायपुर, रायपुर फकीर, फरेंदा शुक्ल समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों से मतदाता सूची को लेकर आपत्तियां आई।
मैजापुर गन्ना समिति क्षेत्र में कुल 279 ग्राम शामिल हैं। इस समिति क्षेत्र में हलधरमऊ, कटरा बाजार, रूपैडीह, परसपुर, झंझरी व पड़री कृपाल समेत आधा दर्जन विकास क्षेत्र के ग्राम आते हैं। इस समिति क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 40314 है। कुल 270 ग्रामों में से 419 डेलीगेट पदों का चुनाव किया जाना है। इसके बाद सभी डेलीगेट मिलकर 11 डायरेक्टर का चुनाव करेंगे। सभी डायरेक्टर मिलकर समिति के चैयरमैन का चुनाव करेंगे। इनमें से 9 गावों को परसीमन के समय बगल की ग्राम पंचायत में जोड़ दिया गया है। इस बार गन्ना समिति का चुनाव 9 साल बाद कराया जा रहा है।
करनैलगंज तहसील की एसडीएम न्यायिक नेहा मिश्रा इस चुनाव की चुनावी अधिकारी बनाई गई है। पंकज तिवारी व हरेंद्र बहादुर समेत दो लोग इस चुनाव में सहायक चुनाव अधिकारी बनाए गए हैं। राकेश कुमार मौर्या, जय चंद वर्मा, कीर्ति मौर्या, हिम्मत सिंह मौर्या, विवेकानंद, नीतीश कुमार श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार मिश्रा, आलोक कुमार मिश्रा, सर्वेश कुमार समेत हलधरमऊ विकास क्षेत्र के 9 सचिवों की डयूटी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर लगाई गई है। इसके अतिरिक्त सुधेस कुमार जेई आरईडी व रमेश कुमार जेई एमआई की भी यहां के चुनाव में डयूटी लगी है। सभी सचिवों के साथ सहायक के रुप एक एक सफाई कर्मियों की ड्यूटी चुनाव में लगी है।
मैजापुर गन्ना समिति के सचिव डा. पी एन पाण्डेय ने बताया कि कल गुरुवार से डेलीगेट पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। उनका ऑफिशियल कार्य मैजापुर गन्ना विकास परिषद के सीनियर गन्ना विकास निरीक्षक अफसार हुसैन देखेंगे। वह जरवल गन्ना विकास समिति में चुनाव सम्पन्न कराएंगे।