बालपुर गोंडा। गन्ना समिति मैजापुर के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कांटे की लड़ाई में बहुत मुश्किल से एक मत से जीत हासिल कर पाया। इसको लेकर गन्ना समिति पर दो पक्षों के बीच दिन भर धमा चौकड़ी मची रही है। सत्तापक्ष के विधायक को दिनभर दौड़भाग कर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस तरह से इस चुनाव में भाजपा विधायक व पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई। भाजपा जिलाध्यक्ष भी यहां दिनभर जमे रहे। सभी लोगों के इतना मेहनत करने के बाद भाजपा उम्मीदवार श्याम नारायन शुक्ला को मात्र एक मत से विजयश्री नसीब हुई। 6 मत मिले इसलिए वह मात्र एक मत के अंतर से चेयरमैन पद पर विजई घोषित किए गये। चेयरमैन चुनाव को लेकर समिति पर दिनभर भारी गहमागहमी मची रही। दोनों पक्षों में बहसबाजी के दौरान कई बार हंगामा भी हुआ।
गन्ना समिति मैजापुर के चेयरमैन पद के चुनाव में कुल 12 मत डाले गए इनमें से एक मत अवैध घोषित किया गया। सहकारी गन्ना विकास समिति मैजापुर के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रायपुर फकीर क्षेत्र के डायरेक्टर श्याम नारायन शुक्ला एक मत के अंतर से बहुत मुश्किल से जीत पाए और वह नए चेयरमैन बन गए। इस चुनाव में डाले गए कुल 12 मतों के सापेक्ष कुल 6 मत प्राप्त हुए। दूसरे उम्मीदवार धर्मपुर क्षेत्र के डायरेक्टर शारदा देवी को कुल 5 मत पाकर चेयरमैन के चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। मतगणना के दौरान एक मत अवैध घोषित हो जाने से इस चुनाव का निर्णय हो पाया। उपसभापति के पद पर एक ही नामांकन पत्र दाखिल होने से लालपुर क्षेत्र के डायरेक्टर बल्देवराज पासवान निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
इस तरह से अशोकपुर डायरेक्टर क्षेत्र से केशवराम, डुंडही डायरेक्टर क्षेत्र से संगम लाल शुक्ला, तिलका डायरेक्टर क्षेत्र से छोटेलाल, परसागोंडरी डायरेक्टर क्षेत्र से रीमा सिंह, फरेंदा शुक्ल डायरेक्टर क्षेत्र से गिरजा देवी, मनोहरजोत डायरेक्टर क्षेत्र से सिद्धनाथ, रायपुर फकीर डायरेक्टर क्षेत्र से श्याम नारायन शुक्ला, सर्वांगपुर डायरेक्टर क्षेत्र से सुरेश्वर बक्श सिंह, धर्मपुर डायरेक्टर क्षेत्र से शारदा देवी, लालपुर डायरेक्टर क्षेत्र से बलदेवराज पासवान, बनगांव डायरेक्टर क्षेत्र से कल्पराम तिवारी समेत कुल 11 डायरेक्टर निर्वाचित घोषित किए गए। ग्राम पतिसा निवासी अशोक कुमार शुक्ला शासन से मनोनीत डायरेक्टर बने इससे डायरेक्टर की संख्या बढ़कर 12 हो गई।
जानकारों के मुताबिक सहकारी गन्ना विकास समिति की स्थापना सन् 1997 में की गई। ग्राम पंचायत परसागोंडरी निवासी मनोहरनाथ लल्लू तिवारी सन 2000 में इस समिति के पहले चेयरमैन चुने गए। ग्रामपंचायत छिटनापुर निवासी पवन कुमार शुक्ला सन 2006 में इस समिति के दूसरे चेयरमैन निर्वाचित किए गए। सन 2009 में बृजेंद्र कुमार सिंह इस समिति के तीसरे चेयरमैन निर्वाचित हुए। सन 2015 में भवानी प्रसाद दूबे इस समिति के चौथे चेयरमैन चुने गए। इस तरह से 9 साल बाद गन्ना समिति मैजापुर के चुनाव में रायपुर फकीर क्षेत्र के डायरेक्टर श्याम नारायन शुक्ला पांचवें चेयरमैन बनने में कामयाब हो गए।
निर्वाचन अधिकारी नेहा मिश्रा ने बताया कि चुनाव में श्याम नारायन शुक्ला को कुल 6 मत प्राप्त हुए। दूसरे उम्मीदवार शारदा देवी को कुल 5 मत प्राप्त हुए। इसलिए श्याम नारायन शुक्ला को एक मत के अंतर से विजई घोषित कर दिया गया है। मतगणना के दौरान एक मत अवैध घोषित किया गया है। उपसभापति के पद पर एक नामांकन दाखिल होने से बलदेवराज पासवान निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
कटरा बाजार के भाजपा विधायक बावन सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों समेत समिति पर दिनभर डटे रहे। भाजपा उम्मीदवार का नामांकन पत्र उन्होंने स्वयं व भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप के साथ दाखिल कराया। दूसरी ओर से कटराबाजार ब्लाक के गांव भगहरिया पूरे मितई के प्रधान प्रतिनिधि दिनेश प्रताप विक्की सिंह अपने समर्थकों के साथ उनके सामने अपना सीना ताने खड़े रहे। जबकि विधायक ने उन्हें कई बार समझाने बुझाने का प्रयास किया। इस तरह से गुरुवार को गन्ना समिति चुनाव को लेकर दिनभर जोड़तोड़ चलती रही और पलड़ा इधर उधर जाता हुआ नजर आया।