Home Election गन्ना समिति मैजापुर के चेयरमैन चुनाव की बजी रणभेरी चुनाव अधिकारी नियुक्त

गन्ना समिति मैजापुर के चेयरमैन चुनाव की बजी रणभेरी चुनाव अधिकारी नियुक्त

296
0

बालपुर गोंडा। सहकारी गन्ना विकास समिति मैजापुर समेत जिले की सभी गन्ना समितियों के चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण भी बुधवार को शुरु किया गया।

सहकारी गन्ना विकास समिति मैजापुर में चुनाव तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। मैजापुर गन्ना समिति क्षेत्र में कुल 279 ग्राम शामिल हैं। इस समिति क्षेत्र में हलधरमऊ, कटरा बाजार, रूपैडीह,परसपुर, झंझरी, पड़री कृपाल समेत आधा दर्जन विकास क्षेत्रों के ग्राम आते हैं। गन्ना समिति मैजापुर क्षेत्र में कुल मतदाता संख्या 40314 है। कुल 270 ग्रामों में से 419 डेलीगेट पदों पर शुरुवात में चुनाव किया जायेगा। इसके बाद सभी डेलीगेट मिलकर 11 गन्ना डायरेक्टर का चुनाव करेंगे। इसके बाद 11 डायरेक्टर गन्ना विकास समिति के चैयरमैन का चुनाव करेंगे। इनमें से 9 गावों को परिसीमन करते समय बगल की ग्राम पंचायत में जोड़ दिया गया है।

इस बार गन्ना समिति का चुनाव करीब 9 साल बाद कराया जा रहा है। इससे पहले 9 अप्रैल 2015 में गन्ना समिति में चुनाव हुआ था। 25 सितम्बर को अनन्तिम मतदाता सूची का प्रदर्शन गन्ना समिति कार्यालय पर किया जायेगा। 26 सितम्बर को डेलीगेट पदों को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसी के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। 17 अक्टूबर को गन्ना समिति के सभापति व उपसभापति चुनाव के साथ चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जायेगी।

गन्ना समिति मैजापुर के सचिव डा. पी एन पाण्डेय ने बताया कि करनैलगंज तहसील की एसडीएम न्यायिक नेहा मिश्रा यहां की चुनाव अधिकारी बनाई गई हैं। पंकज तिवारी व हरेंद्र बहादुर सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। निर्वाचन अधिकारियों का चुनाव सम्बंधी प्रशिक्षण आज बुधवार से शुरू होना है। जिले के एआर सहकारी समितियां अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सहकारी गन्ना समितियों के निर्वाचन को लेकर चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर तैयारी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here