गोण्डा। जिले के नवाबगंज कस्बे के कटी तिराहे की रेलवे क्रासिंग पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा पीछे बैठा दूसरा युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये मुख्यालय भेज दिया व घायल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया।
सूचना के मुताबिक बलरामपुर जनपद के धुसवा बाजार निवासी 28 वर्षीय दिलीप कुमार यादव अपने साथी जितेन्द्र चौहान के साथ अयोध्या से वापस लौटते हुये बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच नवाबगंज -अयोध्या मार्ग पर कटी तिराह रेलवे क्रासिंग के समीप सामने से आ रही गन्ना लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर- ट्राला ने उनकी बाईक में टक्कर मार दिया। इससे दिनेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, बाइक पर बैठे जितेन्द्र चौहान को मामूली चोटें आई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
दुर्घटना के बाद रोड पर जाम लग गया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को पुलिस ने अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।