बालपुर गोंडा। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर महारानी महारानी अहिल्याबाई होल्कर पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक ग्राम प्रधान लक्ष्मणपुर जाट विकासखंड झंझरी बिंदेश्वरी प्रसाद पाल ने ध्वजारोहण के साथ किया। महापुरुषों के चित्र पर पुष्पमालाएं अर्पित करने के बाद बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
- विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने राष्ट्र गीतों,. ए मेरे वतन मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी , सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा , वंदे मातरम , पर मनमोहन अभिनय किया। उसने सभी अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया। विद्यालय के नौनिहालों ने झाड़ फूंक जैसे अंधविश्वास पर एक नाटक प्रस्तुत किया। उसकी सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने बड़ी सराहना किया। विद्यालय के कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पूजाराम पाल, बसंत गोस्वामी, बृजमोहन तिवारी, आशुतोष, डिंपल मिश्रा, अशोक, आलोक शुक्ला, निशा मिश्रा पल्लवी गुप्ता, रंजन पाल, रोशनी पाल, सहित विद्यालय के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।