Home Alert गणतंत्र दिवस तक अयोध्या समेत पूरे यूपी में हाई अलर्ट

गणतंत्र दिवस तक अयोध्या समेत पूरे यूपी में हाई अलर्ट

212
0

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी तक हाई अलर्ट घोषित किया जा चुका है।अयोध्या से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया जा चुका है।

10 हजार सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। कैमरों से हर गतिविधि की निगरानी की जा रही है। अयोध्या में लगभग 13 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय स्तर से 31 आईपीएस तैनात किए गए हैं। 44 एएसपी, 140 सीओ, 208 निरीक्षक तैनाती की गई है। सुरक्षा को लेकर 1196 उपनिरीक्षक तैनात किये गए। 5 हजार कांस्टेबल, 26 कंपनी पीएसी भी तैनात ।7 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टीम तैनात। एटीएस और एसटीएफ की टीम तैनात की गई।अयोध्या में यलो,रेड जोन में 400 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।

खालिस्तान समर्थक की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों में चेकिंग के निर्देश दिये गए ।रेलवे ट्रैक की सघन निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।अयोध्या के आसपास के जिलों में पीएसी रिजर्व रखी गई है। अन्य जिलों में पीएसी कंपनियों को रिजर्व रखा गया है। एनएसजी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसिया मुस्तैद की गई है। केंद्रीय सुरक्षा, खुफिया एजेंसियां भी मुस्तैद की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here