Home Uncategorized खेत में गए ग्राम प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खेत में गए ग्राम प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

78
0

करनैलगंज गोंडा। खेत में खाद डालने गए ग्राम प्रधान क़ी संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। घटना विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कटरा शाहबाजपुर से जुड़ी है।

सूचना के मुताबिक यहां के ग्राम प्रधान सुग्रीव शनिवार को दोपहर बाद अपने खेत में खाद डालने गए थे। वहां उन्हें शरीर में गर्मी बढ़ने का अभाष होने लगा। किसी तरह वह घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों कों समस्या से अवगत कराये। आनन-फानन में परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्राम प्रधान की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। उनकी पत्नी के साथ पुत्र सूरज का रो रोकर बुरा हाल है। उनके तीन पुत्र राजेश, शिवम व रंजीत पानीपत में नौकरी करते हैं। उन्हें भी सूचना दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here