Home Arrest खाना न बनाने से नाराज पति ने पत्नी की चाकू से की...

खाना न बनाने से नाराज पति ने पत्नी की चाकू से की हत्या गिरफ्तार

104
0

गोंडा। गुरुवार  को समय करीब 16ः30 बजे ग्राम धर्मेई के पूर्व प्रधान द्वारा थाना इटियाथोक पर सूचना दी गयी कि उसके गांव की रहने वाली परवीन बेगम पत्नी अलाउद्दीन उर्फ अलाऊ पुत्र अय्यूब की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गले में वार कर हत्या कर दी गयी है। सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस एवं उच्चाधिकारीगणों द्वारा मौके पर पहुॅचकर घटना स्थल की जांच की गयी तथा फील्ड यूनिट/डाॅग स्क्वायड को घटना स्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। मृतका के भाई शकील अहमद पुत्र खलील अहमद नि0 हर्रैया झूमन थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना इटियाथोक में अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 इटियाथोक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे तथा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। आज दिनांक 08.09.2024 को थाना इटियाथोक व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रानिक/मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए आरोपी अभियुक्त अलाउद्दीन उर्फ अलाऊ पुत्र अय्यूब को ग्राम धर्मेई से गिरफ्तार कर आलाकत्ल चाकू व खूनालूदा कपड़े बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण

अभियुक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उसके और उसकी पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था । घटना वाले दिन दिनांक 05.09.2024 की सुबह खाना बनाने की बात को लेकर उसकी पत्नी (परवीन बेगम) से उसका विवाद हुआ था । विवाद के उपरान्त अभियुक्त बिना खाना खाये ई-रिक्शा लेकर काम पर चला गया था । कुछ देर उपरान्त पुनः मोबाइल से खाना खाने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ जिसमे पत्नी द्वारा फोन पर पति को काफी भला बुरा कहा गया । अभियुक्त अलाउद्दीन उर्फ अलाऊ लगभग 1ः00 बजे पुनः घर वापस आया और पत्नी को सोता देखकर गुस्से में किचन से चाकू लेकर अपनी पत्नी के गले में वार कर उसकी हत्या कर दी थी ।

गिरफ्तार अभियुक्त

01. अलाउद्दीन उर्फ अलाऊ पुत्र अय्यूब नि0 धर्मेई थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0सं0-316/24, धारा 103(1) बीएनएस थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।

बरामदगी

01. आलाकत्ल चाकू।

02. खूनालूदा कपड़े।

गिरफ्तार कर्ता टीम

01. प्र0नि0 दुर्ग विजय सिंह थाना इटियाथोक।

02. व0उ0नि0 गोपाल सिंह।

03. उ0नि0 धर्मराज शर्मा।

04. हे0का0 दिनेश मद्देशिया।

05. हे0का0 संजय निषाद।

06. का0 आदित्य राय।

07. का0 शशांक द्विवेदी।

08. एस0ओ0जी0/सर्विलांस टीम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here