Home Application Memorandom खाद व आवारा पशुओं को लेकर किसान क्रान्ति यूनियन ने एसडीएम को...

खाद व आवारा पशुओं को लेकर किसान क्रान्ति यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

60
0

करनैलगंज गोंडा। खाद व आवारा पशुओं समेत किसानों के अन्य मुद्दों को लेकर किसान क्रान्ति यूनियन ने उपजिलाधिकारी करनैलगंज को ज्ञापन दिया।

खाद, आवारा पशुओं व मीटिंग स्थल चयन को लेकर किसान क्रान्ति यूनियन ने उप जिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव को ज्ञापन दिया। साथ में इससे पहले दिए गए ज्ञापनों का संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई। राजन मिश्रा तहसील अध्यक्ष, सूर्यभान सिंह ब्लाक अध्यक्ष हलधरमऊ, राम देव सिंह ब्लाक अध्यक्ष करनैलगंज, मोबीन अहमद नगर सचिव कटरा बाजार, सतेन्द्र दूबे, राम नरेन्द्र सिंह, वसीम अहमद, वेद प्रकाश पाण्डेय, जगीर अहमद खां, घनश्याम गोस्वामी, समेत दर्जनभर किसान यूनियन व पदाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here