गोण्डा। जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र के बलेश्वरगंज बाजार में दीवाली की रात खाद व बीज की दुकान में इलेक्ट्रिक शॉर्टसर्किट से आग लगने से दुकान में रखी 50 हजार रुपये की नकदी समेत 15 लाख रुपये के बीज,फसलों की दवाएं व फर्नीचर जलकर राख हो गए।
भरहापारा, बालेश्वरगंज निवासी दुकान मालिक विक्रम सिंह पुत्र रामसिंह ने वजीरगंज थाने में दिये अपनी तहरीर में कहा कि गुरुवार की शाम दिवाली की पूजा करने के बाद दुकान बंद कर कस्बे में ही स्थित अपने घर चले गए। दुकान में कब आग लगी इसकी जानकारी उन्हें रात 2:30बजे उनके पड़ोसी ने दी। सूचना पाते ही वह बदहवास अपनी दुकान पर पहुँचे ,तो देखा उनकी दुकान जल रही है।इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों को मदद के लिये आवाज लगाई। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
तबतक दुकान में रखे 50 हजार नगदी समेत 15 लाख रुपए की मँहगी सब्जियों व अनाज (चना,मसूर बरसीम) के बीजों के साथ इम्पोर्टेड कीटनाशक दवाएं तथा दुकान में लगी एल.सी.डी.और काउंटर जलकर राख हो चुके थे । उन्होंने दुकान में आग लगने की सूचना स्थानीय लेखपाल व तहसील प्रशासन को दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि, आग लगने की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस टीम भेजी गई है।