बालपुर गोंडा। बैंक खाते में ज्यादा धनराशि आ जानें पर साइबर पुलिस ने क्षेत्र के परवानपुर गांव निवासी एक युवक को शुक्रवार शाम को उठा लिया है। इससे यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और दूसरी ओर उस युवक से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
मामला थाना कटरा बाजार क्षेत्र की ग्रामपंचायत नकहा बसन्त के गांव परवानपुर का है। ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार शाम को यहां के निवासी एक युवक को साइबर पुलिस ने छापेमारी करके उठा लिया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले युवक के बैंक खाते में करोड़ों रुपए कहीं से आ गए थे। इसी को लेकर साइबर पुलिस ने यह कार्रवाई किया है। इससे युवक के परिजनों समेत उससे जुड़े लोगों में हड़कंप मच हुआ है। चौकी प्रभारी हलधरमऊ अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि युवक के खाते ज्यादा धनराशि आ गई थी उसी को लेकर साइबर पुलिस ने ये कार्रवाई किया है। प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि उनको इस घटनाक्रम की कोई जानकारी नहीं मिली है।