करनैलगंज कस्बा चौकी पुलिस ने रात में ही लेनदेन करके डंपर को छोड़ा
- गोंडा। जिले के करनैलगंज क्षेत्र में 13 मार्च रात एक बजे खनन निरीक्षक ने अवैध खनन कर ले जा रहे डंपर को सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दे दिया। नगर चौकी पुलिस ने लेनदेन कर कोतवाली पहुंचने से पहले ही डंपर को गायब कर दिया। इस क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से जमकर अवैध खनन हो रहा है। प्रशासन के अधिकारी भी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। भले ही इसका कारण कुछ भी हो सत्ता पक्ष के माननीयों का दबाव या सेटिंग गेटिंग पर इस मामले में खेल बड़ा ही हो रहा है।