बालपुर गोंडा। गोंडा जनपद के प्रतिभाशाली छात्र जगदम्बा प्रसाद सिंह को रांची विश्वविद्यालय से संस्कृत में पीएच-डी० की उपाधि प्राप्त हुई है। कुलपति, राॅंची विश्वविद्यालय, राॅंची के आदेशानुसार जगदम्बा प्रसाद, पिता – श्याम नारायण सिंह ग्राम – धानीगांव, पोस्ट – ठकुरापुर बालपुर, थाना -कोतवाली देहात जिला – गोण्डा (उत्तर-प्रदेश) को राॅंची विश्वविद्यालय, राॅंची के मानविकी संकाय संस्कृत विभाग के द्वारा जनवरी-2024 में आयोजित पीएचडी की मौखिकी परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया गया। इन्होंने डॉ. ब्रजेश कुमार मिश्र, (सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक, संस्कृत विभाग, राॅंची विश्वविद्यालय, राॅंची) के निर्देशन में “स्वातन्त्र्योत्तर संस्कृत गीतिकाव्यों में आधुनिकता” विषय पर अपना शोध-प्रबन्ध प्रस्तुत किया।
इन्होंने स्नातक की परीक्षा लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज गोण्डा से उत्तीर्ण की। ध्यातव्य है कि जगदम्बा प्रसाद सिंह ने लगभग एक वर्ष तक इसी श्री लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा में अध्यापन कार्य भी किया था। जगदम्बा प्रसाद सिंह की इस उपलब्धि पर लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर शैलेन्द्र नाथ मिश्र, प्रो० जितेन्द्र सिंह, प्रोफेसर राम समुझ सिंह, प्रोफेसर जयशंकर तिवारी, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मंशाराम वर्मा, प्रोफेसर शिवशरण शुक्ल, प्रोफेसर रंजन शर्मा सहित अन्य प्राध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।