करनैलगंज गोंडा। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने वाले साधु संत सहित अन्य राम भक्तों के लिए जनपद गोंडा के कर्नलगंज बस स्टॉप चौराहे पर आयुष विभाग द्वारा आयोजित चिकित्सा/योग शिविर मंगलवार को दूसरे दिन भी संचालित रहा। शिविर का जायजा लेने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह को डा. राजकुमार वर्मा डा. पूरनचंद मिश्रा सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने बुके भेंट कर स्वागत किया।
आयुश चिकित्सक डॉ. राजकुमार वर्मा ने बताया की सोमवार को 98 व मंगलवार को 151 मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। वहीं होम्योपैथ चिकित्सक डा. जितेंद्र कुमार ने बताया की सोमवार को 98 व मंगलवार को 116 मरीजों का उपचारकर दवा दिया गया है। उन्होंने बताया की अग्रिम आदेश तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक शिविर का संचालन होता रहेगा। वेदप्रकाश प्रजापति, कृष्णगोपाल श्रीवास्तव, विजय बहादुर, अयोध्या प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।