तरबगंज गोंडा। परमहंस महाराज की समाधि स्थल बरियाडीह पर लगने वाला मेला आगामी 16 अक्टूबर से शुरू होगा। परमहंस महाराज के समाधि स्थल पर श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन भी होगा।
मेला संरक्षक क्षेत्रीय विधायक प्रेम नारायण पांडे ने जन सहयोग केंद्र पर स्मारिका का विमोचन किया। मेला अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष आयोजित होने वाले मेले में लाखों दर्शक मेला देखने आते हैं। मेले की सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है।
मेला अध्यक्ष श्री शुक्ल ने बताया 16 अक्टूबर को मेघनाथ लक्ष्मण युद्ध 17 अक्टूबर को मेघनाथ वध रावण वध 18 अक्टूबर को राम भरत मिलाप तथा19 अक्टूबर कोभगवान श्री राम का राज्याभिषेक का मंचन कलाकारों द्वारा किया जाएगा। विमोचन के अवसर पर मेला कोषाध्यक्ष जगदंबा प्रसाद तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश पांडे नरसिंह नारायण पांडे धर्मेंद्र पांडे आदि लोग उपस्थित थे।