Home Public Distribution scheme कोटेदार ने 149.80 कुंतल खाद्यान्न का किया गबन मंडलायुक्त से शिकायत

कोटेदार ने 149.80 कुंतल खाद्यान्न का किया गबन मंडलायुक्त से शिकायत

76
0

 

गोंडा। जनपद के कटरा बाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत कोटिया मदारा में कोटेदार द्वारा कूटरचना कर 149. क्विंटल 80 किलो खाद्यान्न गबन करने का मामला सामने आया है। ग्रामीण दीप नारायण शुक्ला ने मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल को पत्र देकर कोटेदार मंजू देवी और संबंधित पूर्ति निरीक्षक व एआरओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

दीप नारायण के मुताबिक ग्राम पंचायत कोटिया मदारा की कोटेदार मंजू देवी ने एक फर्जी मार्कशीट के आधार पर कोटे की दुकान हासिल की थी। आरोप है कि कोटेदार ने अंत्योदय कार्डधारक श्याम मनोहर और हीरालाल के नाम पर 2007 से लेकर अक्टूबर 2024 तक 149. क्विंटल 80 किलो खाद्यान्न का गबन किया है। इसमें श्याम मनोहर के राशन कार्ड पर 83. क्विंटल 30 किलो व हीरालाल के राशन कार्ड पर 66 क्विंटल 50 किलो राशन का कूटरचना के माध्यम से गबन किया गया। दीप नारायण ने जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई थी,जिसके बाद कार्रवाई के नाम पर केवल हीरालाल का राशन कार्ड निरस्त किया गया और श्याम मनोहर के राशन कार्ड से कोटेदार के पुत्र सचिन व पुत्री शालिनी के नाम हटाए गए। आरोप है कि संबंधित पूर्ति निरीक्षक और एआरओ राम शरन ने कोटेदार को बचाने का प्रयास किया और उचित कार्रवाई से बचाते रहे।

शिकायत कर्ता ने मंडलायुक्त से मांग की है कि कोटेदार, पूर्ति निरीक्षक और एआरओ राम शरन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए और कोटेदार की दुकान को निरस्त किया जाए।कोटेदार द्वारा घोटाला किए गए 149 कुंतल 80 किलो सरकारी राशन की रिकवरी करवाई जाए। मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here