नई दिल्ली। राजस्थान प्रदेश का कोचिंगो के लिए मशहूर शहर कोटा में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। छात्रा की पहचान यूपी की राजधानी लखनऊ निवासी सौम्या के रुप में हुई है। छात्रा नीट की तैयारी कर रही थी और डॉक्टर बनना चाहती थी।इससे यह शहर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। अब सवाल यह उठता है कि देश के हजारों अभिभावक यहां अपने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर भेजते है या जान गंवाने के लिए यह यक्ष प्रश्न बनकर रह गया है। क्योंकि पिछले 6 महीने में यहां कई छात्र इस तरीके से अपनी जान गंवा चुके हैं।