Home Welcome कैसरगंज लोकसभा संयोजक का किया गया अभिनंदन

कैसरगंज लोकसभा संयोजक का किया गया अभिनंदन

248
0

 

गोंडा। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी को कैसरगंज लोकसभा का संयोजक बनाए जाने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बेलसर अजीत सिंह की अध्यक्षता में महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा के प्रांगण में स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मंडल के दर्जनों पदाधिकारियों ने उन्हें माला पहनकर उनका अभिनंदन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा संयोजक कैसरगंज अकबाल बहादुर तिवारी ने कहा कि उन्हें संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी के बलबूते पर लोकसभा कैसरगंज जीत का रिकॉर्ड बनाएगी तथा 2024 में नरेंद्र मोदी पुनः तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। कार्यक्रम के आयोजक एवं बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वास के नारे को चरितार्थ किया है। चाहे पेयजल व्यवस्था, आवास व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, संपर्क मार्ग व्यवस्था, स्वास्थ्य लाभ हेतु आयुष्मान कार्ड व्यवस्था, निशुल्क राशन व्यवस्था, किसान सम्मन निधि व्यवस्था आदि सैकड़ो योजनाएं चलाकर उन्होंने लोगों का दिल जीता है। आप सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में उन योजनाओं के बल पर मोदी जी के जीत की हैट्रिक लगवाएंगे।

इस अवसर पर हरिश्चंद्र सिंह क्षेत्रीय संयोजक व्यापार मंडल, विष्णु प्रताप नारायण सिंह जिला महामंत्री भाजपा, शैलेंद्र प्रताप सिंह मोनू अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत बेलसर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई अध्यक्ष अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर अशोक सिंह पूर्व जिला मंत्री, केपी सिंह , राजेश सिंह मन्नू सभासद, राजेश सिंह संयुक्त मंत्री शिक्षक संघ, राकेश भारती भाजपा महामंत्री बेलसर , विजय शुक्ला, योगेंद्र पांडेय, शैलेंद्र सिंह राजेश वर्मा आशीष पांडेय उपाध्यक्ष एबीवीपी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here