Home Cane कैथोला कांटा न चालू करने से आक्रोशित किसानों ने जीएम केन पर...

कैथोला कांटा न चालू करने से आक्रोशित किसानों ने जीएम केन पर लगाया मनमानी करने का आरोप

451
0

बालपुर गोंडा। मैजापुर चीनी मिल के द्वारा कैथौला गन्ना सेंटर पूर्व की भांति इस बार न चालू किये जाने और बैलगाड़ी की पर्ची ना देने से काफी संख्या में किसान परेशान नजर आ रहे है।

मैजापुर चीनी मिल के जीएम केन पर मनमानी करने का गंभीर आरोप क्षेत्रीय किसानों ने लगाया है। कैथौला गन्ना सेंटर को पूर्व की भांति न चलवाये जाने और बैलगाड़ी की पर्ची दिलाने की किसान मांग कर रहे हैं। पीड़ित किसानों द्वारा डीएम, सीडीओ, एसडीएम सहित कई अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई जा चुकी है अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित किसान अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है। आक्रोशित किसानों ने कैथौला सेंटर न चालू होने पर अपना गन्ना फूंकने और धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

सहकारी गन्ना समिति मैजापुर के सचिव रवींद्र बाबू ने बताया कि कैथोला कांटा प्रक्रिया में है लेकिन वहां केवल एक ही परिवार गन्ना बेचता है। उस क्षेत्र के नब्बे प्रतिशत किसान अपना गन्ना मिल गेट पर बेचते है। कांटा लगवाना चीनी मिल का काम है उसने इसबार कैथोला कांटा लगवाना मुनासिब नहीं समझा। मैजापुर चीनी मिल के गन्ना महाप्रबन्धक पवन कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कैथोला कांटे से केवल दो किसान जुड़े हुए है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के ज्यादातर किसान अपना गन्ना मिल गेट पर बेंचते है। मिल गेट पर गन्ना बेंचने पर किसानों को 10 रूपए ज्यादा मिलते हैं। मैजापुर गन्ना विकास परिषद के वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अफसार हुसैन ने बताया कि कांटा लगाने में गन्ना समिति के सचिव व चीनी मिल की ज्यादा भूमिका रहती है। उनका इसमें कोई रोल नहीं रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here