गोंडा। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों के समापन एवं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी 2024 को वेंकटाचार्य क्लब में कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तरीय तिलहन मेले एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में यूपी स्थापना दिवस के आयोजन पर प्रकाश डाला तथा किसानों का आवाहन किया कि वे कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं।
उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने तिलहनी फसलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए किसानों को इसका रकबा बढ़ाए जाने का आवाहन किया तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं पर भी संक्षेप में चर्चा की। जिला कृषि अधिकारी श्री जगदीश प्रसाद ने कृषकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम के वैज्ञानिक इंजीनियर मिथिलेश कुमार झा ने एफपीओ के गठन की प्रक्रिया तथा जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाल भी लगाए गए जहां पहुंच कर कृषकों ने उपयोगी जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर डिजिटल क्रॉप सर्वे का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले पंचायत सहायकों एवं रोजगार सेवकों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। अतिथियों के स्वागत में सेंट जेवियर स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आरपीएन सिंह ने किया। अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, उपायुक्त एनआरएलएम जेपी यादव, जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौ