मनकापुर गोंडा। महिला के नाम की जमीन को कूटरचित दस्तावेज के आधार पर धोखाधडी करके बैनामा करा लेने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल का दावा किया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल व सीओ राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर चौकी प्रभारी मछलीबाजार एसआई अरविंद कुमार व हेड कास्टेबल इन्द्रेश कुमार व हेड कांस्टेबल धमेन्द्र कुमार मिश्र ने पीडिता चन्द्रावती पत्नी बेवा लल्लू निवासी चेतिया थाना खोडारे की भूमि का जालसाजी कर बैनामा कराने के आरोपी रमेश प्रसाद विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार निवासी खमरिया थाना खोडारे को मुखबिर की सूचना पर अमघटी पुल के पास से गिरफ्तार कर कोतवाली लाये। इसके बाद आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया।वही प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज ने बताया कि आरोपी विधवा महिला की जमीन का बैनामा जालसाजी करके लिखा लिया था।