Home Meeting किसी धर्म जाति के विरुद्ध न करें गलत कमेन्ट- डीएम, सभी लोग...

किसी धर्म जाति के विरुद्ध न करें गलत कमेन्ट- डीएम, सभी लोग त्यौहार को पूरे उत्साह से मनाएं

168
0

 

 

गोण्डा। 19 मार्च 2024- मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आगामी त्योहारों होलिका दहन, होली, गुडफ्राइडे, जुमा-ए-अलविदा, चैत्र नवरात्रि, ईद-उल-फितर, श्री राम नवमी व लोकसभा समान्य चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के साथ जनपद के समस्त प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों व संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक की गयी। इस दौरान संभ्रांत व्यक्तियों से त्योहारों के संबंध में संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गई एवं आगामी त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस, प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।

इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि आजकल के युवक नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं अतः नवयुवकों को नशीले पदार्थों के सेवन से रोका जाए। त्योहारों के समय कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म जाति आदि को लेकर कोई भी गलत कमेंट ना करें। आपका एक गलत कमेंट करने से पूरे समुदायके बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बिगड़ सकता है। सभी धर्म के लोग अपने-अपने त्योहारों को पूरे उत्साह व जोश के साथ मनायें। जिला प्रशासन द्वारा त्योहारों के समय हर संभव मदद की जाएगी।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुलूस बिना अनुमति के न निकालें, आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाएं। त्यौहारों को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारीगण क्षेत्र में भ्रमणशील रहें तथा होलिका दहन के स्थानों का भ्रमण कर यह सनिश्चित कर लें कि होलिका रखने वाले स्थलों पर कोई विवाद तो नही है, अगर विवाद है तो सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी समस्या का तत्काल निस्तारण करायें तथा धार्मिक स्थलों पर भी पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाये।

सेन्ट्रल पीस कमेटी के सभी सदस्यों से त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग देने की अपील की गयी।इस पर पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा आगामी त्योहारों में जिला प्रशासन, पुलिस का पूर्ण सहयोग देने एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात् लोक सभा समान्य चुनाव- 2024 को दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का पालन करने, चुनाव में बढ-चढकर आमजन को भयमुक्त एवं निडर होकर मतदान करने व लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने करने हेतु अपील की गई। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट समस्त एसडीएम समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here