Home Agriculture किसान बंधुओं द्वारा कृषि यंत्रों व कृषि उपकरणों का ई लाटरी के...

किसान बंधुओं द्वारा कृषि यंत्रों व कृषि उपकरणों का ई लाटरी के माध्यम से होगा चयन

223
0

गोंडा। कृषि विभाग द्वारा वर्णित दिशा निर्देशों में दी गयी व्यवस्थानुसार रू. 10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों यथा कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, श्रेसिंग फ्लोर व स्माल गोदाम इत्यादि के लाभार्थियों का चयन कृषि विभाग की पोर्टल/वेबसाइट पर अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (डी.एल.ई.सी.) के समक्ष ई-लाटरी करायी जानी है, जिसके लिए जनपद के कृषक बंधुओं को सूचित किया जाता है, कि कृषि विभाग में कृषि यंत्रीकरण संबंधित समस्त योजनाओं में अनुदान पर वितरण हेतु कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों में लाभार्थी का चयन के लिए ई-लाटरी कराये जाने हेतु दि. 11.01.2024 एवं 12.01.2024 स्थान- कृषि भवन, सभागार, गोण्डा, समय- पूर्वान्ह 11:00 बजे निर्धारित किया गया है।
जनपद के समस्त संबंधित कृषक बंधुओं द्वारा कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों की आनलाइन बुकिंग किया गया है, वे किसान उक्त निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय में उपस्थित रहकर ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन में सहभागिता करने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here