Home Accidental Death कार व पिकप की जबरदस्त भिड़ंत में 2 लोगों की मौत 3...

कार व पिकप की जबरदस्त भिड़ंत में 2 लोगों की मौत 3 गंभीर

263
0

गोंडा। कार व पिकप के बीच आमने सामने की जबरदस्त टक्कर में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मनकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मरोचा के पास हुआ बताया गया। आनन फानन में आसपास के लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया।

गुरुवार को अश्वनी कुमार मिश्रा अपने मित्र की आल्टो कार से अपने परिवार के साथ ससुराल गए थे। ससुराल से अपने मित्र की गाड़ी अल्टो यूपी 32 जीएफ 7689 से वापस हो रहे थे। कार उनके मित्र जय सेन वर्मा चला रहे थे। वह बलरामपुर जिले के रेहरा क्षेत्र के अपने गांव ग्वालियर ग्रांट जा रहे थे। इसी बीच मनकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मरोचा के पास सामने से आ रही पिकप नम्बर यूपी 43 बीटी 8773 से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें 38 वर्षीय अश्वनी मिश्रा, उनकी 12 वर्षीय लड़की प्रतिज्ञा मिश्रा, 15 वर्षीय प्रज्ञा मिश्रा, 10 वर्षीय बेटा प्रियांशु मिश्रा समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी मनकापुर पहुंचाया गया।

इनमें अश्वनी मिश्रा को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया तथा 52 वर्षीय कार चालक जय सेन वर्मा की भी गोंडा भेजने के बाद मृत्यु हो गई है। अन्य तीन लोग घायल और उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल गोंडा भेजा गया है। मृतकों के शव को वास्ते पोस्टमार्टम मर्चरी हाउस जिला अस्पताल रखवाया गया है। मृतक के भाई की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here