Home Appointment कार्यवाहक डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार का जताया आभार

कार्यवाहक डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार का जताया आभार

174
0

लखनऊ। कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार शासन का आभार जताया। सारे दायित्वों को वह पूरा करेंगे।सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया जाएगा।

पिछले कुछ वर्ष में अपराध में कमी आई है। सरकार की नीतियों के तहत रोजगार के अवसर बढ़े। पिछले कुछ वर्षो में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी गई। पुलिस विभाग में भर्तियां पारदर्शी तरीके से की जा रही है। ये पहली बार है जब कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगा है।महिला सुरक्षा को लेकर बहुत कार्य किया गया है। डायल 112 में नए वाहनों की बढ़ोतरी की जा रही है। राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शानदार व्यवस्था की गई थी। साइबर क्राइम पर जोर देंगे,लोगों को ट्रेनिंग विभाग में दे रहे है। साइबर में पहले 57 और अब 18 साइबर थानों का सृजन किया गया है। 2025 में महाकुंभ की भी तैयारियां की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here