Home Termination कार्यक्षमता न होने पर 50 ज्यादा आयु के बिजली कर्मी जायेंगे हटाए

कार्यक्षमता न होने पर 50 ज्यादा आयु के बिजली कर्मी जायेंगे हटाए

187
0
  • लखनऊ। कार्य क्षमता न होने पर 50 से ज्यादा उम्र के बिजली कर्मी रिटायर किए जायेंगे। विद्युत कंपनियों को कार्पोरेशन प्रबंधन ने स्क्रीनिंग का निर्देश दिया। विभाग में 12 से 15 हजार कर्मियों की उम्र 50 वर्ष से ज्यादा है।

कर्मचारियों की स्क्रीनिंग के लिए डिस्काम स्तर पर कमेटी गठित होगी। 50 उम्र पूरी कर चुके कर्मचारियों की कार्य क्षमता का आकलन किया जाएगा। कमेटी की तरफ से कर्मियों के आकलन के बाद अनफिट कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जायेगी।यूपी पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने प्रदेश के सभी डिस्काम को निर्देश जारी किया। लेखा, लिपिक, टेक्निकल, ग्रेड 2 क्लास 4 की स्क्रीनिंग होगी। जेई, व एसडीओ एक्सईएन और अन्य अफसरों की भी कॉरपोरेशन स्क्रीनिंग करायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here