Home Attack काम से घर वापस लौट रहे युवक को दबंगों ने मार पीटकर...

काम से घर वापस लौट रहे युवक को दबंगों ने मार पीटकर छीने 20 हजार पुलिस कार्रवाई सिफर

397
0
  • बालपुर गोंडा। सटरिंग लगाकर लौट रहे व्यक्ति की पिटाई करके 20,000 रुपये छीन लिया गया। 24 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया।

यह घटना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र की ग्रामपंचायत  ठकुरापुर की है। यहां के निवासी राकेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस अधीक्षक को आन लाइन प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि वह सटरिंग का कार्य करता है। सोमवार की शाम करीब 8:30 बजे वह गोंडा से सटरिंग लगाकर अपने बाइक से घर आ रहा था। वह ठकुरापुर पंचायत भवन के पास पहुंचा ही था कि कुछ लोग उसे रोंककर रुपये छीनने लगे। विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दिये जिससे उसका हाथ टूट गया।

आरोप है कि उसने रात्रि मे ही कोतवाली देहात में तहरीर दिया मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है कुछ लोगों द्वारा उसका दो ढाई सौ रुपया ले लिया है। उन्होंने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here