लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बड़ी घटना हुई है। प्रदर्शन में शामिल एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक 28 वर्षीय प्रभात पांडेय पार्टी के आंदोलन में भाग लेने के लिए गोरखपुर से लखनऊ आए थे। वह निजी बैंक में काम करते थे। उसकी दो छोटी बहने और परिवार का इकलौत बेटा था। पिता का नाम दीपक पांडेय व मां माधुरी पांडेय है। चाचा मनीष पांडेय टीवी जर्नलिस्ट है।