नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बीड़ बिलिंग जाने वाले रास्ते पर बर्फ के बीच युवक और युवती के शव बरामद हुए हैं। पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बिलिंग घाटी में सोमवार से लापता चल रहे युवक-युवती के क्षत-विक्षत शव मंगलवार को टेक ऑफ प्वाइंट से तीन किलोमीटर नीचे पैदल रास्ते की एक तरफ बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेने के बाद उपमंडलीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक-युवती की मौत बर्फ में फिसलकर गिरने से हुई है।
मृतकों की पहचान 30 वर्षीय अभिनंदन गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता शिवनगर, पठानकोट और 26 वर्षीय प्रणिता वाला साहेब, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। युवक के सिर को जंगली जानवरों ने बुरी तरह से नोच दिया है। युवक और युवती दोनों निजी कार से रविवार दोपहर बाद बिलिंग के लिए निकले थे। सात नंबर मोड पर गाड़ी को खड़ा करने के बाद बिलिंग स्थित टेक ऑफ प्वाइंट की ओर पैदल चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर शाम को दोनों को पैदल रास्ते से वापस बीड़ की तरफ जाते हुए देखा गया था। सोमवार को दोनों के वापस नहीं आने पर युवक के परिजन करणवीर ने पुलिस में इसकी सूचना दी। दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहे थे।