करनैलगंज गोंडा। बार एसोसिएशन करनैलगंज द्वारा कराये जा रहे चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 5 व महामंत्री पद के लिए 6 नामांकन पत्र दाखिल हुए। यह जानकारी चुनाव अधिकारी एडवोकेट रामसुरेश तिवारी, सत्यनरायन सिंह, शिवचन्दर सिंह, हृदय नरायन मिश्र व राम सभा मिश्र ने संयुक्त रूप से दी है।
चुनाव अधिकारीयों ने बताया कि मंगलवार क़ो अध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंह, आत्माराम शुक्ल व सूर्यकान्त तिवारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं महामंत्री पद के लिए बाबादीन मिश्र, रामबाबू पांडेय, पवन कुमार शुक्ला, स्वामीनाथ कनौजिया, कृष्ण कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष पद के लिए रक्षाराम तिवारी व शिव शंकर मिश्र, संयुक्त मंत्री पद के लिए सचिन कुमार सिंह, वहीं सदस्य पद के लिए राम प्रताप सिंह एवं संसारमणि शुक्ला ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।
चुनाव अधिकारीयों ने बताया कि गुरुवार क़ो अध्यक्ष पद के लिए श्यामधर शुक्ल व महामंत्री पद के लिए धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए जगदीश प्रसाद तिवारी, संयुक्त मंत्री पद के लिए सत्य प्रकाश मिश्र व संदीप कुमार बाजपेई एवं सदस्य पद के लिए फूलचंद शुक्ला, पवन कुमार गुप्ता व अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
चुनाव अधिकारीयों ने बताया कि जांच के बाद अध्यक्ष पद के 5, महामंत्री पद के 6, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद का 1, उपाध्यक्ष पद के 2, संयुक्त मंत्री के 3 व सदस्य पद के 4 नामांकन पत्र जांच में सही पाए गये। ज़ब कि सदस्य पद के लिए दाखिल रामप्रताप सिंह का नामांकन पत्र ख़ारिज किया गया है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि आगामी 3 जनवरी क़ो सुबह 10 बजे से मतदान होगा, उसी दिन मतगड़ना करके परिणाम भी घोषित किया जायेगा।