Home Raid करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में पकड़ी पटाखा बनाने...

करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में पकड़ी पटाखा बनाने की सामग्री

105
0

कर्नलगंज गोंडा। थाना तरबगंज अंतर्गत बेलसर में बीते दिनों पटाखा विस्फोट में तीन लोगों क़ी मौत होने के बाद जिले के लगभग सभी थानो क़ी पुलिस एलर्ट मोड में है। पुलिस पटाखा व्यापार से जुड़े व्यवसाइयों क़ी दुकानों व गोदामों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

गुरुवार को कोतवाली करनैलगंज क़ी पुलिस को सूचना मिली क़ी नगर करनैलगंज के स्टेशन रोड स्थित एक पटाखा व्यवसाई की दुकान में भारी मात्रा में गोला पटाखा मौजूद है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पटाखा व्यवसाई क़ी दुकान में छापेमारी किया, तो सूचना सही निकली। दुकान की अंदर भारी संख्या में गोला आदि विस्फोटक वस्तुए बरामद हुई। उसे पिकअप वाहन पर लोड कराकर पुलिस कोतवाली ले गई। प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज व क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया मगर वार्ता नही हो सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here