Home Accident Accident करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत परिजनों में कोहराम

करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत परिजनों में कोहराम

189
0

इटियाथोक गोंडा। घर के बाहर लगे टिन शेड के पाइप में करंट उतरने से बड़ा हादसा हो गया।करंट के चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इटियाथोक थाना क्षेत्र के सिसई बहलोलपुर गांव निवासी 40 वर्षीय राम औतार पुत्र राम लोटन ने गांव के ही सिद्धार्थ मिश्र से रहने के लिए कमरा किराए पर ले रखा था।घर के बाहर टिन शेड के ऊपर से निकले बिजली के तार में कट होने से करंट आ रहा था।बताया जाता है कि राम औतार ने मंगलवार सुबह टिन शेड में लगे लोहे के पाइप को जैसे ही हाथ लगाया कि करंट की चपेट में आने से बेहोश होकर  गिर गये।घर के बाहर आए परिजनों ने आनन फानन में केबल काटी, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।मृतक अभी अविवाहित था।थाना प्रभारी शेष मणि पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here