बालपुर गोंडा। कजरीतीज से लेकर दीपावली तक सभी त्यौहार बीत गए लेकिन बालपुर में लखनऊ हाइवे पर लगी खराब रोड लाइटें ठीक नहीं कराई जा सकी हैं। प्रकाश पर्व दीपावली पर रोड लाइटों के खंभे में लगाई गई झालरों के उजाले के सहारे यहां के निवासियों के सभी त्यौहार सकुशल पार हो गए। यहां खंभों पर लगी ज्यादातर रोड लाइटें खराब हो चुकी हैं।भीषण ठंडक व कोहरे का दौर बहुत जल्द शुरू होने के कगार पर है ऐसे मौसम में चोरियों समेत अनेक प्रकार के अपराधों की संभावना बढ़ जाती है।
बालपुर कस्बे में लखनऊ हाईवे पर 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान करीब डेढ़ दर्जन रोड लाइटें विधायक निधि से लगाई गई। सालभर भी नहीं बीता यहां लगाई गई ज्यादातर रोड लाइटें खराब हो गई। करीब दो साल से बालपुर के लखनऊ हाईवे पर कस्बेवासी अंधेरे में रहने को मजबूर है। पूरी रात सड़क पर अंधेरा छाया रहता है इससे चोर उचक्कों का खतरा बना रहता है। कस्बे में टेढ़ी नदी पुल के पास एक रोड लाइट का खंभा टूटकर गिर गया है उसे भी नया नहीं लगवाया जा सका है।
कस्बेवासी खंभों पर लगी रोड लाइटें न जलने से खासे परेशान नजर आ रहे है। करीब दो साल से इस मार्ग पर अंधेरे का कब्जा बना हुआ है। बालपुर विद्युत उपकेन्द्र के जूनियर इंजीनियर रामा जी ने बताया कि रोड लाइट क्यों नहीं जल रही है इसके बारे में वह कुछ नहीं बता सकते है। कस्बे के व्यापारियों का कहना है कि रोड लाइटें रात में जलने से सभी में सुरक्षा का भाव बना रहता है। भीषण ठंडक व शीतलहरी के मौसम में चोरी की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है।