करनैलगंज गोंडा। जिले का सबसे बड़ा मेला बन चुके कजरीतीज के एतिहासिक मेले क़ी तैयारी तेजी के साथ चल रही है। इस बार अधिकारी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। कजरी तीज मेले में जिले के अनेकों शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए कर्नलगंज के कटराघाट स्थित मां सरयू की पावन जलधारा से करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु जल भरने आएंगे। मेले में रात्रि व दिन बराबर लोगों की भीड़ बनी रहने को लेकर इस बार अधिकारीयों ने सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के दोनों तरफ लगी झाड़ियों को कटवाते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है।
करीब एक सप्ताह पूर्व से ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में तैनात सफाई कर्मियों को लगाकर झाड़ी साफ कराने के साथ घाट के आस पास साफ सफाई करवाने मे जुटे हैं। सफाई कर्मियों ने बताया की इस बार सफाई की व्यवस्था सीओ कर्नलगंज व प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज व सहायक विकास अधिकारी परमात्मादीन संयुक्त रूप से देख रहे हैं। दोनों मे से कोई न कोई अधिकारी मौजूद रहकर दिशा निर्देश देते हुए सफाई कार्य करवा रहे हैं। सफाई की ऐसी व्यवस्था मेले की लिए अब तक कभी नहीं दिखी। सीओ उमेश्वर प्रताप सिंह ने बताया की महिला सुरक्षा व जीव जंतुओं से काँवरियों के बचाव को लेकर घाट तक सड़क के दोनों तरफ लगी झाड़ियों की सफाई कराई जा रही है। उन्होंने बताया की झाड़ी में लगे वृक्षों को बचाकर झाड़ी साफ करने को कहा गया है।
सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष देवमणि शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्य, रवि कुमार गोस्वामी, रामपाल गौतम, अजय कुमार वर्मा, पवन कुमार, जितेंद्र सिंह, अरुण सिंह, रामधन, राजेंद्र प्रसाद, विनय शंकर तिवारी, मोहम्मद रजा, रामपाल यादव, दिग्विजय सिंह, घनश्याम विश्कर्मा, शिवनरायन यादव, भगवान बक्श सिंह, कमल किशोर सिंह, सालिकराम प्रजापति, राकेश कुमार, विनय प्रताप सिंह, उमेश कुमार सिंह, वंदन शुक्ला, आशीष सिंह ओमप्रकाश वर्मा, विकाश कुमार, संतोष श्रीवास्तव, आशुतोष यादव आदि सफाई कर्मचारी अलग अलग स्थानों पर सफाई कार्य में लगे रहे।